Ranji Trophy 2024-2025: रणजी ट्रॉफी 2024-2025 में यूपी टीम कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी. आर्यन जुयाल कप्तान बने हैं, जबकि रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल नहीं खेलेंगे.
Ranji Trophy 2024-2025: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने रणजी ट्रॉफी 2024-2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले 30 से अधिक खिलाड़ियों में से 16 का चयन किया गया है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और ध्रुव जुरैल रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे. आर्यन जुयाल को कप्तानी दी गई है.
पहला मैच- यूपी बनाम बंगाल
यूपी का पहला रणजी मैच 11 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेला जाएगा. इसके लिए बंगाल की टीम भी लखनऊ पहुंच चुकी है. इस मैच में निखिल ए पटवर्धन और तपन शर्मा अंपायरिंग करेंगे.
दूसरा मैच
यूपी का दूसरा मैच हरियाणा के खिलाफ 18 अक्टूबर को डॉक्टर अखिलेश दास स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के अंपायर साई दर्शन कुमार एमजी और खालिदहुसैन ए सैय्यद होंगे, जबकि मैच रेफरी राजीव सेठ होंगे.
तीसरा मैच
तीसरा मैच यूपी और कर्नाटक के बीच 13 नवंबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
यूपी का रणजी स्क्वाड 2024-2025
आर्यन जुयाल (कप्तान) स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विपुराज निगम, यश दयाल, शिवन शर्मा, सिद्धार्ध यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), कृतज्ञ सिंह
स्टैंडबाई खिलाड़ी- अटल बिहारी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जायसवाल
पिछले साल की रणजी टीम
पिछले साल की टीम में शामिल प्रमुख खिलाड़ी थे: आर्यन जुयाल (कप्तान और विकेटकीपर), माधव कौशिक, समर्थ सिंह, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरैल, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, यश दयाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी, करण शर्मा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें