Ranji Trophy 2024: हिमाचल प्रदेश टीम के कप्तान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋषि धवन ने अब तक 6 सेंचुरी ठोकी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा शतक जमाया, जो दिखने में पहले जमाए शतकों से काफी बड़ा है.
Ranji Trophy 2024: इन दिनों क्रिकेट मैचों की भरमार है. एक तरफ जहां टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी चल रही है. 28 अक्टूबर को धवन ने बल्ले से तबाही मचाई और विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. यहां शिखर धवन नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश टीम के कप्तान ऋषि धवन की बात हो रही है, जिन्होंने आंध्र के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए गदर काट दिया.
रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार अपने फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. धवन ने 318 गेंदों में 195 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. हालांकि वह दोहरे शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए, लेकिन यह पारी उनकी टीम के लिए बेहद कारगर रही.
हिमाचल की पहली पारी में 500 रन का स्कोर
अगर मैच की बात करें तो आंध्र प्रदेश की टीम पहली पारी में 344 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 500 रन बनाए, जिसमें कप्तान ऋषि धवन की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने छठे नंबर पर आकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. यह उनकी फर्स्ट क्लास करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन था.
खराब शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर ने संभाली टीम
हिमाचल की पहली पारी की शुरुआत खराब रही थी और उसके 3 विकेट सिर्फ 60 रन पर गिर गए थे, लेकिन, मिडिल ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 156 रन की बढ़त दिलाई. कप्तान धवन के अलावा आकाश वशिष्ठ ने 85 जबकि मुकुल नेगी ने 42 रनों का योगदान दिया.
ऋषि धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा?
ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए 4 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें 3 वनडे और 1 टी20 शामिल है. तीनों वनडे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे, जबकि एकमात्र टी20 मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ था. 2016 के बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें