Ranji Trophy 2025-26 Arshad Khan scored 60 runs : टेस्ट क्रिकेट में 10वें नंबर का खिलाड़ी हमेशा बॉलर होता है, जिसे आउट करना किसी भी टीम के लिए आसान माना जाता है, लेकिन 17 अक्टूबर को एक बॉलर ने इस नंबर पर उतरक ऐसी तबाही मचाई कि सभी हैरान रह गए. खुद गेंदबाज होने के बाद भी उसने बल्ले से विरोधी टीम के बॉलर्स के खिलाफ चौके-छक्कों की बारिश कर दी. उसने ताबड़तोड़ अंदाज में 60 रन कूट डाले, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. ये कमाल उस खिलाड़ी ने कर दिखाया है, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुका है.

ये कोई और नहीं बल्कि अरशद खान हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा दी. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम के लिए वो 10वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर तूफानी अंदाज में रन बटोरे. दोनों के बीच 108 बॉल पर 95 रनों की साझेदारी हुई. यह मुकाबला इंदौर में चल रहा है.

रणजी ट्रॉफी के मैच में पंजाब के खिलाफ किया कमाल

दरअसल, इंदौर में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब की पहली पारी 232 रनों पर सिमट गई. फिर एमपी ने पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 519 रन बना दिए हैं. कप्तान रजत पाटीदार 332 रनों पर 205 जबकि अरशद 60 बॉल पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे. एमपी के पास 287 रनों की लीड है. टीम को ये लीड दिलाने में अरशद ने अहम रोल अदा किया.

कौन हैं अरशद खान?

ये वही अरशद खान हैं, जो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे. उन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान 1.30 करोड़ में खरीदा था. उन्हें 9 मैचों में 6 विकेट ही मिल पाए थे. वह एक बाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज हैं, जो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं. पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इस मैच में अरशद ने यही कमाल कर दिखाया और ये बताया कि वो बल्ले से भी धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं.

कैसा है अरशद खान का क्रिकेट करियर?

अरशद खान क्रिकेट की दुनिया में नया नाम हैं. उनकी उम्र अभी 27 साल है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 2021 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक लिस्ट ए के 8 मैचों में वो 11 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 25 मैचों में 19 विकेट निकाले हैं.