Mohammed Shami: जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो 2 चौंकाने वाले फैसले थे. पहला रोहित शर्मा के कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को देना, दूसरा मोहम्मद शमी की टीम में वापसी ना होना. इन फैसलों से फैंस को हैरान कर दिया था. रोहित वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे, लेकिन फैन शमी को मिस करेंगे. हालांकि जिस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेगी तभी शमी गेंद से भारतीय सरजमीं पर कहर बरपाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिग्गज को एक नई टीम में अचानक एंट्री मिली है.
ये कोई और टीम नहीं बल्कि उनकी घरेलू टीम बंगाल है, जिसके लिए शमी रणजी ट्रॉफी 2025 में जलवा दिखाएंगे. शमी बंगाल टीम के पेस अटैक को लीड करेंगे, उनके साथ देने के लिए टीम में आकाशदीप भी शामिल हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है, तभी बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी में मैदान पर उतरेंगे. उनकी टीम का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में उत्तराखंड के खिलाफ शुरू होना है.
बंगाल टीम की कप्तानी कौन करेगा?
रणजी ट्रॉफी 2025 में पिछले सीजन बंगाल की हालत खराब थी. इस बार वो खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की कमान लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी जैसे सीनियर बल्लेबाज भी शामिल हैं.
कैसा है मोहम्मद शमी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर?
मोहम्मद शमी के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है. शमी ने 90 मैचों की 170 पारियों में कुल 340 विकेट लिए हैं. 79 रन रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. एक मैच में 151 रन देकर 11 शिकार कर चुके हैं. लिस्ट ए के 142 मैचों में शमी ने 268 विकेट चटकाए हैं.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम इस तरह है
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, इशान पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, सूरज सिंधू जायसवाल, काजी जुनैद सैफी, सुमंत गुप्ता, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता, विकास सिंह.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H