Ranji trophy 2025, Harsh Dubey Is New Ravindra Jadeja: विदर्भ के लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024/25 में नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है. केरल के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस खिलाड़ी को भारत का दूसरा रवींद्र जडेजा कहा जा रहा है.

Ranji trophy 2025, Harsh Dubey Is New Ravindra Jadeja: पिछले कई सालों से रवींद्र जडेजा टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं. पिछले साल टी20 से संन्यास लेने वाले जडेजा फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वो टेस्ट टीम में भी सीनियर बॉलर है. माना जा रहा है कि जल्द ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि जडेजा की कमी कौन पूरी करेगा? इस सवाल के बीच एक खिलाड़ी सामने आया है, जिसने रणजी ट्रॉफी 2025 के सीजन में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्ष दुबे हैं, जिन्होंने विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था.

हर्ष दुबे ने फाइनल मुकाबले में विदर्भ के लिए पहली पारी में 3 विकेट लिए और इतिहास रच दिया. हर्ष रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 69 शिकार किए और अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 68 विकेट लिए थे. हर्ष का प्रदर्शन देख फैंस कह रहे हैं कि टीम इंडिया को दूसरी रवींद्र जडेजा मिल गया है. खास बात ये है कि हर्ष भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. उनके पास जडेजा की तहर बढ़िया बल्लेबाजी करने की क्षमता है.

हर्ष ने कैसे रचा इतिहास? (Ranji trophy 2025, Harsh Dubey Is New Ravindra Jadeja)

दरअसल, विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी करने उतरे हर्ष दुबे ने तीसरे दिन के खेल में केरल के नीधीष को आउट कर सीजन का 69वां विकेट लिया. इससे पहले उन्होंने आदित्य सरवटे और सलमान निजार को भी आउट किया था. इस प्रदर्शन के साथ हर्ष दुबे ने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018/19 सीजन में 68 विकेट लिए थे. खास बात ये है कि हर्ष दुबे के 69 विकेट ज्यादा चुनौतीपूर्ण पिचों पर आए हैं, जबकि अमन के विकेट ज्यादातर प्लेट ग्रुप में थे. इस सीजन में विदर्भ की टीम को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

सेमीफाइनल में भी दिखाया दम

मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके थे. 22 साल की उम्र में दुबे ने 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अब वह उन चुनिंदा 6 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में 60 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

रणजी ट्रॉफी में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

  • हर्ष दुबे (विदर्भ) – 69 विकेट (2024/25)
  • आशुतोष अमन (बिहार) – 68 विकेट (2018/19)
  • जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र) – 67 विकेट (2019/20)
  • बिशन सिंह बेदी (दिल्ली) – 64 विकेट (1974/75)
  • डोडा गणेश (कर्नाटक) – 62 विकेट (1998/99)

बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन

हर्ष दुबे ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन की 17 पारियों में 472 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है.  इस तरह वह रणजी ट्रॉफी इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में 450+ रन और 50+ विकेट का डबल पूरा किया.

रणजी सीजन में 450+ रन और 50+ विकेट का रिकॉर्ड

  • 472 रन, 69 विकेट – हर्ष दुबे (विदर्भ, 2024/25)
  • 603 रन, 55 विकेट – आर. संजय यादव (मेघालय, 2019/20)
  • 529 रन, 52 विकेट – सुनील जोशी (कर्नाटक, 1995/96)
  • 461 रन, 53 विकेट – गुरेंदर सिंह (मेघालय, 2018/19)

आर अश्विन से सीखी हैं बारीकियां

दुबे ने अपने शुरुआती दिनों में आर. अश्विन से ट्रेनिंग ली और चेन्नई की पिचों पर उनके साथ स्पिन की बारीकियां सीखीं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में दुबे ने बताया था कि कैसे वह अपने पिता के साथ साइकिल पर एकेडमी पहुंचे और वहीं से उनके क्रिकेट सफर की शुरुआत हुई. हर्ष दुबे का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीदें जगाता है. अब देखना होगा कि वह भविष्य में अपने इस प्रदर्शन को किस तरह जारी रखते हैं.