Rajat Patidar: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए बड़ा ऐलान किया है. टीम की कमान अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल खिताब दिलाने वाले धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार को सौंपी गई है.

Rajat Patidar: इस वक्त टीम इंडिया अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला अहमदाबाद में चल रहा है. इस सीरीज से इग्नोर किए गए रजत पाटीदार नई टीम के कप्तान बनाए गए हैं. वो रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मध्यप्रदेश टीम को लीड करेंगे. ये पहला मौका है जब पाटीदार रणजी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
रजत पाटीदार जिस एमपी टीम को लीड करेंगे उसमें उनके साथ आईपीएल स्टार वेंकटेश अय्यर भी खेलेंगे. जो केकेआर का हिस्सा रहे हैं. उनके अलावा शुभम शर्मा, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन और हरप्रीत सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. पिछला सीजन एमपी टीम की कप्तानी शुभम शर्मा ने की थी, जो इस बार बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे.
2022 में जीता था खिताब
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्य प्रदेश ने साल 2022 में पहली खिताब जीता था. उस सीजन एमपी टीम नेमुंबई जैसी दिग्गज टीम को फाइनल में हराया था. अब पाटीदार की कप्तानी में टीम दोबारा वैसी ही सफलता दोहराने की तैयारी में है. देखना होगा कि इस बार टीम कैसा प्रदर्शन करेगी.
कब मैदान पर उतरेंगे रजत पाटीदार?
11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होने जा रहेा है. मध्य प्रदेश टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से पंजाब के खिलाफ करेगी. यह मैच इंदौर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल मैदान में खेला जाएगा. रणजी ट्रॉफी का यह नया सीजन दो चरणों में आयोजित होगा. पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 22 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा. फिर नॉकआउट मुकाबले 6 से 28 फरवरी के बीच खेले जाएंगे.
मध्य प्रदेश रणजी टीम (2025-26)
रजत पाटीदार (कप्तान) यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधिर प्रताप, आर्यन पांडे, अरशद खान, अनुभव अग्रवाल और कुलदीप सेन.
इंदौर के रहने वाले हैं रजत पाटीदार
रजत पाटीदार इंदौर से आते हैं. उन्होंने यहां के न्यू दिगंबर जैन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके उन्हें टीम इंडिया तक का सफर तय किया. आईपीएल से पहचान बनाई और फिर बतौर कप्तान आरसीबी को पहला खिताब दिलाया. जब रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में एमपी ने मुंबई को हराया था तब रजत ने यादगार शतक बनाया था. उस फाइनल में इस बैटर ने 219 गेंदों में 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर एमपी चैंपियन बना था.
रजत पाटीदार के करियर पर एक नजर
अगर रजत पाटीदार के करियर को देखें तो यह खिलाड़ी अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट और एक वनडे खेल चुका है. टेस्ट में उनके नाम कुल 63 रन हैं, जबकि वनडे में 22 रन किए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास के 71 मैचों में 44.52 की औसत से 5120 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 26 फिफ्टी शामिल हैं. हाई स्कोर 196 रन है. इस वक्त वो कमाल के फॉर्म में भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक