Ranji Trophy 2025: रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार 2023 में रणजी ट्रॉफी खेली थी, उन्होंने आखिरी मैच में 53 रन देकर 7 विकेट निकाले थे. अब मैदान पर उतरते ही पंजा खोला है.
Ranji Trophy 2025: इन दिनों रणजी ट्रॉफी की धूम है. 23 जनवरी से शुरू हए दौर में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी उतरे. एक तरफ जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल फ्लॉप रहे तो वहीं दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल कर दिया. सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ पंजा खोला और उसे 188 रनों पर समेटने में अहम भूमिका अदा की.
दरअसल, दिल्ली और सौराष्ट्र के लिए राजकोट में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने पहली पारी में 17.4 ओवर में सिर्फ 66 रन दिए और पांच विकेट झटके.दिल्ली की टीम सिर्फ 188 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए खेलते उतरे ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. वो 10 गेंदों पर 1 रन ही बना पाए.
रवींद्र जडेजा ने इन खिलाड़ियों को आउट किया
- सनत सांगवान
- यश ढ़ुल
- आयुष बडोनी
- हर्ष त्यागी
- नवदीप सैनी
35वीं बार किया ये कमाल
जडेजा ने सबसे पहले दिल्ली के ओपनर सनथ सांगवान को आउट किया. इसके बदा यश ढुल चलता किया. फिर कप्तान आयुष को आउट किया. 5 विकेट लेकर उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपन 35वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किए. उनके नाम अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 547 विकेट हो गए हैं और वह 550 विकेट तक पहुंचने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो दिल्ली की पहली पारी 188 रन पर सिमट गई. कप्तान आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. उनके अलावा यश ढुल ने 44 का योगदान दिया. आखिर में मयंक गुसैन ने नाबाद 38 रन बनाए. ओपनर अर्पित राणा खाता नहीं खोल पाए. सनत सांगवान ने 12 रन बनाए. वहीं सौराष्ट्र के लिए जडेजा ने 5, धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 3 विकेट निकाले.
डोमेस्टिक क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन?
जडेजा सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अब तक के 135 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 7466 रन बनाए चुके हैं. उनके नाम तिहरा शतक भी दर्ज है. कुल 13 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें