Shivam Mavi Smashed Maiden Hundred: यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले एक गेंदबाज ने बल्ले से तबाही मचाई और नंबर 8 पर आकर शतक ठोक दिया. उसने 10 चौके और 5 छक्के लगाए थे. बैटिंग ऐसी की देखने वाले हैरान थे. अपने करियर ने उसने पहला शतक ठोका.

Shivam mavi smashed maiden hundred: टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर-8 पर आमतौर पर गेंदबाज ही बैटिंग के लिए आते हैं. इस पोजिशन पर बैटिंग करने वाले गेंदबाजों से बड़ी इनिंग की उम्मीद कम ही होती है, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में एक गेंदबाज ने बल्ले से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस नंबर पर आकर उसने तूफानी शतक ठोका. नाम है शिवम मावी, जी हां. ये खिलाड़ी पिछले 7 साल के घरेलू क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके बल्ले से पहली बार शतक निकला है.

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025-26 में 8 नवंबर को चौथे राउंड की शुरुआत हुई है. कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच मुकाबला चल रहा है. टॉस जीतकर जब यूपी ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बोर्ड पर 535 रन लगाकर पारी घोषित कर दी. यूपी के लिए बल्लेबाजों ने तो बढ़िया किया है, लेकिन नंबर 8 पर आए शिवम मावी ने सभी को चौंका दिया.

शिवम मवी को लोग सिर्फ गेंदबाजी के लिए जानते हैं, उन्होंने बैट से ऐसा धमाका किया कि पूरा नागालैंड बॉलिंग अटैक बेअसर साबित हो गया. उन्होंने कुल 87 गेंदों का सामना किया और 116 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए. उनके बल्ले से 10 चौके और 5 तूफानी छक्के निकले. ये पारी सिर्फ आक्रामक नहीं थी, बल्कि ऐतिहासिक भी रही. शिवम वमावी 7 साल से फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. इससे पहले 21 मैचों में कभी 50 रन भी नहीं बनाए थे, लेकिन इस बार सीधा शतक ठोक दिया.

मावी के अलावा इन बैटर्स ने किया कमाल

मावी के अलावा यूपी के लिए बाकी बल्लेबाजों ने भी कमाल किया, इसलिए यूपी ने पहली ही पारी 6 विकेट पर 535 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी. माधव कौशिक ने 374 गेंदों पर नाबाद 185 रन रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे. आर्यन जुयाल ने 205 गेंदों पर 140 रन किए, जिसमें 18 चौके शामिल थे. उनके अलावा अभिषेक गोस्वामी ने भी 55 रन किए थे. नागालैंड का कोई गेंदबाज मावी सहित किसी पर भी ज्यादा असर डाल नहीं सका.