Ranji Trophy: भारत के घरेलू सीजन रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम के कप्तान शुभम शर्मा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 240 रन बनाए. इस पारी के दम पर टीम ने 600 रनों का आंकड़ा पार किया.
Ranji Trophy: इन दिनों देश में रणजी ट्रॉफी का सीजन चल रहा है. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रही हैं. 7 नवंबर को मध्यप्रदेश टीम के कप्तान शुभम शर्मा ने बिहार के खिलाफ बल्ले से गदर काटा और दोहरा शतक ठोक तबाही मचा दी. उन्होंने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और 240 रन बनाकर आउट हुए. शुभम शर्मा के सामने जो भी गेंदबाज आया उसकी पिटाई हुई.
कप्तान शुभम शर्मा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. वो पहले दिन नाबाद लौटे और दूसरे दिन आकर रौद्र रूप जारी रखा. उन्होंने कुल 289 गेंदों में 240 रन बनाए. जिसमें 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कुल मिलाकर ये कप्तानी पारी थी, जिसके दम पर टीम ने पहली पारी में 600 का आंकड़ा पार किया.
मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 130.2 ओवर बैटिंग की और बोर्ड पर 616 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान शुभम शर्मा ने 240 जबकि वेंकटेश अय्यर ने 174 रनों की पारी खेली. रजत पाटीदार ने 45 रन बनाए. बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 5 जबकि सचिन कुमार ने 4 विकेट निकाले.
कौन हैं शुभम शर्मा?
शुभम शर्मा बैटिंग ऑलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ के बैटर हैं और राइट
ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. 24 दिसंबर 1993 में इंदौर में जन्मे इस खिलाड़ी की उम्र फिलहाल 30 साल है. 2013 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो लगातार एमपी के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन वो टीम के कप्तान भी हैं.
कैसा है शुभम शर्मा का क्रिकेट करियर
मध्य प्रदेश रणजी टीम के कप्तान शुभम शर्मा ने अब तक 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें 38.43 की औसत से 3498 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 9 शतक और 20 फिफ्टी निकली हैं. लिस्ट ए के 38 मैचों में यह खिलाड़ी 1340 रन बना चुका है, जिसमें 2 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं टी20 के 17 मैचों में 290 रन हैं, जिनमें एक फिफ्टी भी शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें