बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले की पहली पारी में चौथे दिन मध्यप्रदेश की टीम 536 रनों बनाकर ऑल आउट हो गई है। इसी के साथ पहली इनिंग में मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई पर 162 रन की बढ़त बना ली है। अगर यह मैच ड्रॉ होता है तो विजेता का फैसला पहली पारी की बढ़त पर ही होगा। इस हिसाब से मध्यप्रदेश इतिहास रचने से एक कदम दूर है।
तीन खिलाड़ियों ने जड़ा शतक
मध्यप्रदेश के तीन बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है। यश दुबे 133 रन, राजत पाटीदार 122 रन और शुभम शर्मा ने 116 रन बनाए। यही वजह है कि मध्यप्रदेश पहली पारी में ही मजबूत स्थिति पर पहुंच गई है। एमपी को 162 रनों की विशाल बढ़त मिली है। वहीं मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए है। बता दें कि पहली पारी में मुंबई की टीम 374 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
सीएम ने दी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं
रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं। पहली बार मध्यप्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी जीतने की कगार पर पहुंच गई है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी लेकर आएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक