Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से बैक इंजरी से परेशान रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया था. अब दाएं हाथ के इस स्टार बैटर ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक वापसी का सबूत दिया है.

Shreyas Iyer: इन दिनों भारत में रणजी का सीजन चल रहा है. 7 अक्टूबर को टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने बड़ा धमाका किया. उन्होंने ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दोहरा शतक ठोक तबाही मचा दी है. पहले दिन स्टंप तक वो 152 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन आते ही अय्यर ने तेजी से रन बटोरे और गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

अय्यर ने 209 गेंदों पर 207 रन बनाकर नाबाद हैं. वो अब तक 22 चौके और 8 छक्के लगाए. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले उन्होंने 2017 में इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली थी.

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन इसकी वजह रहा. दलीप ट्रॉफी की 6 पारियों में अय्यर ने कुल 154 रन ही बनाए थे, जिसमें उनके नाम दो फिफ्टी हैं. वहीं अय्यर दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. फिर ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलत हुए अय्यर ने दो पारी में 57 और 8 रन बनाए. अब अब उन्होंने दोहरा शतक ठोक टीम में वापसी का दावा ठोका है.

केकेआर ने रिलीज किया, ऑक्शन में दिखेंगे अय्यर

आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी करने वाले अय्यर को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. वो ऑक्शन में जाने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस प्लेयर पर करोड़ों की बारिश हो सकती है. रणजी ट्रॉफी में आया यह दोहरा शतक उनके करियर में बड़ा बदलाव ला सकता है.

Shreyas Iyer: टीम इंडिया में होगी वापसी?

ये वही श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने इसी साल की शुरुआत में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. अब उनकी शानदार बल्लेबाजी टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीद जगा रही है.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो मुंबई ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 464 रन बना लिए हैं. आज दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. अय्यर ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है, जबकि सिद्धेश लाड 136 रनों पर नाबाद हैं. ओपनर अंगकृष रघुवंशी 92 जबकि आयुष मातरे 18 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली ही गेंद पर चलते बने.