Venkatesh Iyer Century: वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब एक दमदार शतक लगाया है.
Venkatesh Iyer Century: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. पिछले दिनों सभी दस टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. केकेआर ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लेकर सभी को हैरान कर दिया था. इस फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क और वेंकटेश अय्यर जैसे स्टार्स को रिलीज किया है. टीम से रिलीज किए जाने के बाद अय्यर ने रणजी में बल्ले से तबाही मचाई और तूफानी शतक ठोका. अगले महीने मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले अय्यर ने शतक ठोक ये बता दिया कि वो अगले सीजन में भी तबाही मचाने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में मध्य प्रदेश और बिहार के बीच मुकाबला हो रहा है. पहले दिन मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 381 रन बना लिए. वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 113 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वो दूसरे दिन अपनी इस पारी को बड़ा करेंगे.
वेंकटेश और शुभम शर्मा की साझेदारी
मध्यप्रदेश की टीम के लिए वेंकटेश के अलावा कप्तान शुभम शर्मा ने भी नाबाद 134 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया. मध्य प्रदेश ने अपने शुरुआती 4 विकेट 147 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद वेंकटेश और शुभम शर्मा ने मिलकर टीम की वापसी करवाई. अब टीम दूसरे दिन बोर्ड पर बड़ा स्कोर करना चाहेगी.
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 में KKR को बनाया था चैंपियन
आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर ने KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. क्वालीफायर-1 और फाइनल में उनके अर्धशतकों ने KKR को तीसरा खिताब जिताने में मदद की थी, इसके बावजूद, केकेआर ने उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया. अब माना जा रहा है कि वैंकी को ऑक्शन में करोड़ों रुपए मिल सकते हैं.
केकेआर ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन
आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अगले सीजन के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस लिस्ट में रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें