Ranjit Gill BJP Raid: चंडीगढ़. पंजाब के मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता रणजीत गिल के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के मात्र 12 घंटे बाद पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की. विजिलेंस ने इस कार्रवाई को बिक्रम मजीठिया केस से जोड़ा है, जिसमें गिलको डेवलपर्स और मजीठिया के बीच संदिग्ध लेन-देन की जांच की जा रही है.
1 अगस्त की देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रणजीत गिल को BJP में शामिल करवाया था. इसके अगले ही दिन, शनिवार सुबह विजिलेंस की टीम ने चंडीगढ़ में गिल की रिहायश पर छापा मारा. इसके अलावा, मोहाली और खरड़ में उनके कार्यालयों की भी तलाशी ली गई. विजिलेंस ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए.
Also Read This: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बढ़ी सुरक्षा, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त निर्देश

Ranjit Gill BJP Raid
Also Read This: पंजाब में बारिश का कहर: भाखड़ा डैम उफान पर, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर
Ranjit Gill BJP Raid. विजिलेंस ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा कि रणजीत गिल के खिलाफ यह कार्रवाई बिक्रम मजीठिया केस के तहत की गई है. गिलको डेवलपर्स और मजीठिया की इकाइयों के बीच संदिग्ध लेन-देन की जांच चल रही है. यह जांच 25 जून को मजीठिया के खिलाफ दर्ज केस का हिस्सा है.
रणजीत गिल ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि कुछ लेन-देन की बात हो रही है. यह लेन-देन 2012 का है और कंपनी से कंपनी का वैध लेन-देन है, जिसे इनकम टैक्स रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.”
Ranjit Gill BJP Raid. गिल, जो गिलको ग्रुप के मालिक हैं, के खिलाफ इस कार्रवाई ने पंजाब के सियासी और कारोबारी हलकों में हलचल मचा दी है. विजिलेंस की जांच आगे बढ़ रही है, और इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.
Also Read This: पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 3 घंटे तक मौसम विभाग की चेतावनी, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें