शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के आधार पर रैंकिंग जारी की है। राजधानी भोपाल की शहर सरकार से जनता सबसे ज्यादा त्रस्त है। दरअसल, भोपाल नगर निगम में शिकायतों की संख्या सबसे अधिक है। इनके निराकरण में भोपाल की शहर सरकार फिसड्डी है।

प्रदेश में कुल 16 नगर निगम है। भोपाल नगर निगम में सर्वाधिक 4021 शिकायतें है। इनके निराकरण में भी भोपाल शहर सरकार फिसड्डी है। भोपाल नगर निगम इन शिकायतों के निराकरण में दसवें पायदान पर है। वहीं इंदौर नगर निगम की भी हाल खस्ता है। शिकायतों के मामले में इंदौर नगर निगम दूसरे नंबर पर है। यहां कुल शिकायत 3574 है। वहीं निराकरण में भी फिसड्डी है। इंदौर नगर निगम निराकरण में 11वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें: 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश और सियासत: कांग्रेस ने कहा- पूर्व मुख्य सचिव का नाम चर्चा में, सत्ताधीशों का भी हाथ, BJP ने कही ये बात

3361 शिकायतों के साथ तीसरे पायदान पर ग्वालियर नगर निगम है। वहीं शिकायतों के निराकरण में ग्वालियर का नौंवा स्थान है। 2460 शिकायतों के साथ चौथे पायदान पर जबलपुर नगर निगम है। निराकरण को लेकर जबलपुर की शहर सरकार आठवीं पायदान पर है। पांचवें पायदान पर सतना की शहर सरकार है। यहां कुल 839 शिकायत दर्ज हुई। निराकरण में भी सबसे पीछे से दूसरे नंबर पर सतना नगर निगम 14 वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी के मुख्यालय में लोकायुक्त का छापा: सोलर एनर्जी विभाग का DGM रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी घूस

किस शहर सरकार से जनता सबसे ज्यादा त्रस्त

  • पहले पायदान पर भोपाल
  • दूसरे पायदान पर इंदौर
  • तीसरे पायदान पर ग्वालियर
  • चौथे पायदान पर जबलपुर
  • पांचवें पायदान पर सतना
  • छठवें में पायदान पर मुरैना
  • सातवें पायदान पर उज्जैन

शिकायतों के निराकरण में फिसड्डी नगर निगम

  • पहले पायदान पर देवास
  • दूसरे पायदान पर रीवा
  • तीसरे पायदान पर सतना
  • चौथे पायदान पर उज्जैन
  • पांचवें पायदान पर मुरैना
  • छठवें में पायदान पर इंदौर
  • सातवें पायदान पर भोपाल
  • आठवें पायदान पर ग्वालियर।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m