दिल्ली. देश में करप्शन सबसे बड़ी समस्या के तौर पर उभरा है. सरकारें इसको रोकने में बुरी तरह से नाकाम रही हैं. ऐसे में एक निजी संस्था ने देश के करप्ट राज्यों की रैंकिंग जारी की है. जो कि हर साल की तरह इस साल भी बता रही है कि कौन से राज्य देश में सबसे करप्ट हैं.

इंडियन करप्शन सर्वे 2019 की रिपोर्ट में देश के सबसे भ्रष्ट राज्यों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में बताया गया है कि देश का सबसे करप्ट राज्य कौन सा है. इंडियन करप्शन सर्वे 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान देश का सबसे करप्ट राज्य है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लालू यादव के लंबे समय तक कुशासन का शिकार रहा बिहार है जबकि छोटा सा राज्य झारखंड नंबर तीन पर है. वहीं देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश नंबर चार पर है जबकि तेलंगाना का नाम पांचवें स्थान पर है. गुजरात, केरल, गोवा और हरियाणा देश के सबसे कम करप्ट राज्यों में से एक हैं.