Chhattisgarh News: प्रतीक चौहान. रायपुर. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी हो गई है. इस सूची में छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अब इस लिस्ट में पीछे से 61 नंबर पर है. अब तक ये विश्व विद्यालय टॉप 10 की लिस्ट में शामिल था. यानी टॉप 100 कॉलेजों की लिस्ट में अब ये कॉलेज 39 वें नंबर पर पहुंच गया है.
इस लिस्ट में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली ने 87.98 अंकों के साथ पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) को 44.14 अंक मिले है.
रैंकिंग में देखी जाती हैं ये बातें
प्लेसमेंट परफॉरमेंस, टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एन्ड पेडागोजी, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम एन्ड इंट्रीगेशन, प्लेसमेंट स्ट्रेटेजी एन्ड सपोर्ट, फ्यूचर ओरिएंटेशन, एक्सटर्नल परसेप्शन एन्ड इंटरनेशनल आउटलुक.