कुमार इंदर,जबलपुर/हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिले मार्बल व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी गई है. पैसे नहीं देने पर मार्बल व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गई है. तीन बदमाशों ने फोन पर मार्बल व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की मांग की है. घबराए व्यवसायी ने थाना गोहलपुर में शिकायत की है. शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों बदमाशो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नोशाद अदनान खान और सरताज खान से पुलिस पूछताछ कर रही है.

युवती को मिला धमकी भरा पत्र

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहकर बीटेक करने वाली युवती को धमकी भरे पत्र मिलने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया है. दरअसल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बीटेक करने वाली युवती को कोचिंग, घर समेत तमाम जगहों पर धमकी भरा लेटर मिलता है.

बाणगंगा थाने में पदस्थ ऐएसआई श्रद्धा पंवार के मुताबिक युवती जहां भी जाती है, उसे धमकी भरा पत्र वहां पर मिलता है. पत्र में लिखा होता है तुम मेरी ना हो सकी तो तुम्हें किसी की ना होने दूंगा. इस पत्र के बाद युवती काफी डर गई थी. युवती ने परिजनों को पूरा मामला बताया और पुलिस में शिकायत की है. अब बाणगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus