
यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर अश्लील टिप्पणियों के कारण यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया (RanveerAllahbadia) और अपूर्वा मुखीजा मुश्किल में पड़ गए हैं. विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने और सुप्रीम कोर्ट से चेतावनी मिलने के बाद, इलाहाबादिया और मुखीजा ने महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित माफी मांगी है. इलाहाबादिया ने यह भी कहा कि यह गलती पहली और आखिरी बार हुई है और उन्हें ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उनके द्वारा की गई टिप्पणियां ऑनलाइन शो पर पूरी तरह से अस्वीकार्य थीं.
CM देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को दिया झटका, ‘MITRA’ से अजय अशर को हटाया
रणवीर इलाहाबादिया, मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा तथा तुषार पुजारी ने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात रखी. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों यूट्यूबर्स से कई घंटों तक पूछताछ की गई. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहतकर ने स्पष्ट किया कि एनसीडब्ल्यू अनुचित भाषा के प्रयोग को बर्दाश्त नहीं करेगा. एनसीडब्ल्यू के प्रमुख ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “चार लोग आयोग के समक्ष आए – तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया. आयोग अनुचित भाषा के प्रयोग को स्वीकार नहीं करेगा. ऐसी टिप्पणियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं.”
IAS अधिकारी IPS और IFS अधिकारियों पर हमेशा दिखाते है रौब, सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
भविष्य में और सावधान रहेंगे इलाहाबादिया
राहतकर ने बताया कि व्यक्तियों ने अपनी टिप्पणियों के लिए खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा, “सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें नोटिस जारी किए गए थे. वे आयोग के समक्ष उपस्थित हुए और गहरा खेद व्यक्त किया. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए थीं और अब उन्होंने लिखित माफी प्रस्तुत की है.” राहतकर ने यह भी कहा कि विशेष रूप से इलाहाबादिया ने एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सतर्क रहेंगे.
https://lalluram.com/atishi-wrote-a-letter-to-cm-rekha-gupta-saying-i-believe-that-on-march-8/आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, कहा- मुझे विश्वास है कि 8 मार्च को…
‘पहली और आखिरी बार हुई ऐसी गलती’
इलाहाबादिया ने कहा कि यह पहली और अंतिम बार है जब ऐसी गलती हुई है. भविष्य में वह महिलाओं के प्रति अधिक सावधानी बरतेंगे और सम्मानपूर्वक संवाद करेंगे. एनसीडब्ल्यू ने पिछले महीने कॉमेडियन समय रैना के शो में इलाहाबादिया, मुखीजा और अन्य द्वारा की गई टिप्पणियों का संज्ञान लिया. कई राज्यों की पुलिस ने कॉमेडियन और यूट्यूबर्स के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की हैं. समय रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई टिप्पणियों के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है और टिप्पणियों को अश्लील करार देते हुए कहा कि उनके विचार समाज को शर्मसार करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक