Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (india’s got latent) में दिए गए अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है. सोशल मीडिया ‘एक्स’ में पोस्ट कर उन्होंने कहा, कि मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. माफी मांगने के साथ रणवीर ने भविष्य में फिर कभी ऐसी हरकत ना करने का वादा भी किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर दिए बयान विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है. वीडियो जारी कर रणवीर ने स्वीकार किया कि उनसे फैसला लेने में चूक हुई. दरअसल रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे और एक कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल करके बुरा फंस गए.
तिरुपति लड्डू विवाद: CBI जांच में बड़ा खुलासा, टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, 4 गिरफ्तार
सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था. मुझे अफसोस है. उन्होंने वीडियो में कहा, मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं.
समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ने वाली है मुश्किलें, CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘अश्लीलता के लिए…’
मेकर्स से वीडियो हटाने की अपील
रणवीर ने समय रैना से मांग करते हुए कहा, ‘मैं इस गलत बयान को लेकर कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं. ये बिल्कुल भी कूल नहीं था. बहुत सारे लोग मेरा पॉडकास्ट देखते हैं जो कि फैमिली और जानकारी भरा होता है. मैं वादा करता हूं कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. मैंने इस घटना से सीख हासिल की है. उन्होंने कहा कि,, मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह इस बयान वाले सेक्शन को हटा दें. मैं अंत में यही कहूंगा सॉरी, मुझे इंसानियत के नाते माफ कर दें.’
रणवीर इलाहाबादिया ने ना सिर्फ माफी मांगी, बल्कि आगे से इस तरह की कोई हरकत ना करने का भी वादा किया उन्होंंने कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो के मेकर्स से वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटाने के लिए कहा है और आखिर में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है. मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान होने के नाते मुझे माफ कर सकते हैं.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक