‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रिलीज होने के बाद लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल कर रही है. इस बीच रणवीर सिंह इसका प्रमोशन अलग अलग तरह से करते दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह नाना के साथ perform करते नजर आ रहे हैं जो 93 साल के हैं.
वीडियो को रणवीर ने Instagram में शेयर किया है. दोनों ने फिल्म का प्रमोशन करती टीशर्ट पहनी हुई है. वहीं खुद एक्टर ने भी गाने ‘झुमका’ लिखी हुई हुडी कैरी की है. इस वीडियो में वह नाना के साथ ‘झुमका गिरा रे’ पर डांस करते दिख रहे हैं. उमर के इस पड़ाव में भी उनका जोश देखते बन रहा है. अपने नाना को देख कर रणवीर बेहद खुश नज़र आए हैं और वह भी उनके साथ थिरक रहे हैं. डांसिंग वीडियो के अलावा एक्टर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके नाना अकेले नजर आ रहे हैं. वह कहते सुनाई देते हैं, ‘टिक्की छोड़ो टकीला लाओ।’ इन वीडियो में लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने टकीला की डिमांड पर चुटकी भी ली है.
बॉक्स ऑफिस में छाई हुई है film
Film को लेकर लोगों का जबरदस्त रिस्पांस नजर आ रहा है. फैन के अलावा एक्टर्स भी इस फिल्म की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं. महज 5 दिनों में करण जौहर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 63 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है. आगे भी अच्छी कमाई होने की संभावना मेकर्स को है. Film की स्टोरी के साथ लोगों को इसका गाना भी बेहद पसंद आया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक