बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) का ग्रैंड फिनाले समाप्त हो चुका है, जिसमें सना मकबूल (Sana Makbul) ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. सना ने शुरू से ही अपनी जीत की घोषणा कर थी और यह साबित भी किया कि उनका सपना पूरा हो गया है. ग्रैंड फिनाले में सना और नेजी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन शो के अंत में सना मकबूल (Sana Makbul) ने 25 लाख रुपए के कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी.
फिनाले के बाद कई कंटेस्टेंट्स ने शो के बारे में कई तरह के खुलासे किए हैं और इन खुलासों ने शो को एक नई दिशा दी है. एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) जो कि शो के एक कंटेस्टेंट रहे हैं, ने सना की जीत पर सवाल उठाए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया “मैं बिग बॉस के फैसले और जनता द्वारा किए गए वोटिंग का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे हिसाब से और भी कई लोग थे जो ट्रॉफी के ज्यादा हकदार थे.” रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने सना के साथ-साथ अरमान मलिक (Armaan Malik) का नाम लिया, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे ट्रॉफी के लिए अधिक योग्य थे. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने इससे पहले भी सना मकबूल (Sana Makbul) की जीत पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठाए थे. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि शो में प्रतियोगियों को उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर चुना जा रहा है, तो मेकर्स को इस आधार पर ट्रॉफी का फैसला पहले ही कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि “अगर शो में सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर प्रतियोगियों को रखा जाएगा, तो इससे बेहतर होगा कि सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले को सीधा ट्रॉफी दे दी जाए.” Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
सना मकबूल (Sana Makbul) की जीत और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के विवादास्पद बयान ने बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले को लेकर चर्चा को और भी गर्मा दिया है. ऐसा लगता है एक्टर उनकी जीत से ना खुश हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक