Ranveer Singh Don 3 Exit: मुंबई. लंबे समय के बाद रणवीर सिंह के फिल्मी कॅरिअर में उछाल आया. इसका पूरा श्रेय धुरंधर को जाता है. धुरंधर बॉक्स ऑफि स पर धमाल मचा रही है. हिट के बीच खबर आ रही हैं कि रणवीर ने डॉन 3 से अपना नाम वापस ले लिया है. अब जॉम्बी की कहानी पर बेस्डफिल्म प्रलय की शूटिंग पर जोर दे रहे हैं. एक्टर-फि ल्ममेकर फ रहान अख्तर की बतौर डायरेक्टर कमबैक फिल्म डॉन 3 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. मेकर्स ने 2023 में ही इस फिल्म का ऐलान कर दिया था और प्रोमो भी जारी किया जा चुका था.

Also Read This: बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने वाले कंटेंट को हटाने का दिया आदेश…

Ranveer Singh Don 3 Exit
Ranveer Singh Don 3 Exit

Also Read This: ‘धुरंधर’ स्टार नवीन कौशिक ने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, ‘दुनिया अब आपको मास्टर के तौर पर देखती है’

 रणवीर के फैंस उन्हें डॉन की भूमिका में देखने को लेकर बेताब थे, जनवरी 2026 के आखिरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने थी, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणवीर ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. रणवीर ने धुरंधर की धुआंधार सफलता के चलते ये फैसला लिया है. रणवीर के फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स फिल्म के लिए दूसरे लीड की तलाश में जुट गए हैं और अब भी फिल्म की शूटिंग 2026 के आखिरी तक शुरू करना चाहते हैं.

Also Read This: टेलीविजन शो की नानी, दादी, बुआ, सास ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो उसी दिन रिटायर हो जाऊंगी…