रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन, सक्ती विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत को आज उनके जन्मदिवस की बधाई देने समर्थकों का रेला उनके निवास पर उमड़ पड़ा है. डॉ. महंत के राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित आवास में सुबह से ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक, शुभचिंतक, परिजन उन्हें जन्मदिन के साथ-साथ जीत की बधाई देने के लिए पहुंचना शुरू हुए. यह सिलसिला दोपहर और इसके बाद भी जारी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर चरणदास महंत को बधाई देने के साथ बुजुर्ग पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा परिजनों ने उत्तरोत्तर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य का भी आशीर्वाद दिया. नवनिर्वाचित विधायक इंदरशाह मंडावी, चुन्नीलाल साहू, दीलेश्वर साहू, भुनेश्वर बघेल, रामपुकार सिंह, प्रकाश नायक, मनोज मंडावी, रश्मि ठाकुर, शैलेश पांडे, यूडी मिंज, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, गुलाब कमरों, मोहित केरकेट्टा, अनीता शर्मा, कुलदीप जुनेजा, अंबिका सहदेव, लक्ष्मी ध्रुव, डॉ विनय जायसवाल, विकास उपाध्याय, अमरजीत भगत, राम कुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर, चंदन कश्यप, रूद्र गुरू, उमेश पटेल, ममता चंद्राकर. राजकमल सिंघानिया, गुरमुख सिंह होरा, सुभाष शर्मा, गोपाल थवाईत, सुरेंद्र बहादुर, सुभाष धुप्पड़, अमित पांडे, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, घनश्याम राजू तिवारी, शेखर शर्मा, समीर पांडे, किरणमई नायक, कन्हैया अग्रवाल, अमरजीत चावला, विकास शुक्ला, मयंक तिवारी, मुरारी गौड़, नवीन शुक्ला, अजहर रहमान सहित बड़ी संख्या में रायपुर कोरबा बिलासपुर कोरिया मनिंदरगढ़ बस्तर कोंडागांव नारायणपुर जगदलपुर भिलाई दुर्ग सहित छग फ़िल्म जगत छग राइस मिल असोसिसन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, से बड़ी संख्या में लोग बधाई देने बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं का स्नेह डॉ. महंत को मिल रहा है.
सक्ती विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा दी गई जीत की सौगात और जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए समस्त प्रदेशवासियों, कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्नेही जनों व शुभचिंतकों के प्रति उन्होंने आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की है. डॉ. महंत ने कहा है कि उनके जन्मदिन से पहले जो उपहार जीत के रूप में और जो मान प्रदेश की जनता ने दिया है उसका भी सम्मान करते हुए हर समय सबके साथ, उनके हर पलों में सहभागी बनेंगे और सबको साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे.