रायपुर। नाबालिग के साथ वर्षों तक दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किए गए ओपी गुप्ता को लेकर कांग्रेस ने रमन सिंह को घेरना शुरू कर दिया है. प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह इस मामले में पूछा है क्या ओपी गुप्ता को पूर्व सीएम का सरंक्षण था ? भाजपा और रमन सिंह को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ? क्या बिना किसी संरक्षण के ओपी गुप्ता एक मासूम बच्ची के साथ 3 साल तक बलात्कार करता रहा ? क्या रमन सिंह इसे भी बदलापुर की संज्ञा देंगे ?
उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह इतने भोले ना बनिए, आपका निज सचिव एक मासूम के साथ दुष्कर्म करता रहा, उसे अघोषित रूप से खरीदकर अपने घर बंदी बनाकर रखता रहा, आप कहते हैं पता नहीं था. इतने ही मासूम हैं तो बताइए आपने ओपी गुप्ता को अपने पास से पहले क्यों भगा दिया था. इसलिए ना की वो किसी दूसरी महिला के साथ अय्याशी करते पकड़ा गया था. तीसरी मंजिल से कूदकर भाग रहा था. लेकिन वह आपके ऐसे कौन से राज जानता था, जो कुछ महीने बाद अपनी सेवा में आपने खुद उसे बुलाकर रख लिया. इतना ही नहीं उस संबंधित महिला को पद देकर उसका मुंह बंद करवा दिया. क्या यह संभव है कि आपकी सरकार में आपकी जानकारी के बगैर ऐसा संभव हो पाता.
हर पल आपके साए की तरह रहने वाला व्यक्ति चरित्र हीन है यह तो आपको पता ही है, फिर कौन सी मज़बूरी है आपकी की एक बलात्कारी के खिलाफ एक शब्द आपके मुंह से नहीं निकलता. 15 साल तक आपने राज किया. आपकी जिम्मेदारी थी इस प्रदेश कि बच्चियों की रक्षा करने की, पर आपके ही लोग बच्चियों के दुष्कर्मी बन गए, इस गौरवशाली प्रदेश में यह घटना कलंक है. इस कलंक में आप की नैतिक हिस्सेदारी है.
आरपी ने कहा कि आप ज्ञानी हैं, जानते हैं कि पाप का घड़ा भरता है तो फूटता जरूर है, ताकत के घमंड में जो कर्म किए गए, लोगों को सताया गया, पापियों को पाला, पोसा गया, मासूमों को सताया गया, उनकी आह अब आप के सामने खड़ी है. आपको किए का हिसाब देना है.