कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एसएएफ के एक जवान पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक साल तक लिव-इन में रहकर एवं शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया है। युवती ने आरोपी जवान के खिलाफ कंपू थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई हैं। आरोपी जवान S.A.F की बटालियन मुरैना में तैनात है।
ग्वालियर में S.A.F के जवान ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ लिव-इन में रखा। सात महीने लिव-इन में रहने के बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो S.A.F जवान ने शादी करने से इनकार कर दिया। आखिर में पीड़ित युवती ने कंपू थाने पहुंचकर रेप की FIR कराई।
डबरा की रहने वाली 24 साल की युवती ने FIR में बताया कि मुरैना की S.A.F बटालियन में तैनात जवान मनीष जाटव से उसकी मुलाकात हुई थी। एक ही समाज के होने की वजह से पहचान जल्द ही प्यार में बदल गई और फिर मनीष ने उसको शादी करने का वादा किया। मनीष के झांसे में आकर युवती उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। मनीष ने 15 जनवरी को ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में किराए का कमरा लेकर युवती को अपनी पत्नी की तरह रखा। इसी दौरान वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब सिपाही पर शादी का दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकर गया और फिर युवती को छोड़कर चला गया। जानकारी अमित सांघी, SSP ग्वालियर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक