राजधानी में मुक बधिर आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती पिछले तीन साल से छात्रा छात्रावास में रहती थी. छात्रा के शिकायत के बाद छात्रावास के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मूक बधिर आदिवासी युवती से रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक छात्रावास संचालक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है.

आरोपी संचालक

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी घटना से मन व्यथित है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसके लिए मैंने निर्देश दे दिये हैं. ऐसे छात्रावासों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. लड़कियों के होस्टलों के हर महीने निरीक्षण किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि शिकायत में युवती का आरोप है कि वह भोपाल के एक छात्रावास में पिछले तीन साल से रह रही है. इस दौरान छात्रावास के संचालक अश्विनी शर्मा ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. युवती धार जिले की रहने वाली है और वहां अपने घर जाने के बाद उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

वहीं इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने ट्वीट पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ही दुष्कर्म में देश में अव्वल, प्रदेश में अब बालिका गृह भी सुरक्षित नहीं. बिहार के मुजफ्फरपुर औऱ यूपी के देवरिया की तरह मध्यप्रदेश में भी हुई घटना से प्रदेश शर्मसार हुआ है. प्रदेश के सारे छात्रावासों की तुरंत जांच करवाए. बालिकाओं को सुरक्षा दे.