![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कानपुर. आईआईटी अभी तक रेप जैसी घटनाओं से दूर ही रहे हैं. अमूमन आईआईटी किसी उपलब्धि के लिए ही खबरों में आते हैं. इस बार आईआईटी कानपुर एक शर्मनाक हादसे का गवाह बन गया.
आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ बिहार के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर आईआईटी कैंपस के गर्ल्स हास्टल में उसके साथ रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि दोनों की दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट पर छह महीने पहले हुई. आरोपी छात्रा से मिलने अक्सर गर्ल्स हास्टल में पीड़िता से मिलने आता था.
आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया था. वह उसके हास्टल भी आता-जाता रहता था. इस दौरान आरोपी ने छात्रा के रेप किया. जब पीड़िता ने उससे शादी की बात की तो आरोपी शादी की बात से मुकर गया. जिसके बाद छात्रा ने घटना की एफआईआर कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट कर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने आरोपी के परिजनों व दोस्त के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. उधर आईआईटी प्रशासन को इस घटना की जानकारी ही नहीं है. प्रशासन ने ऐसी किसी घटना के होने से इंकार किया है. आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था में बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.