Rape of two minor students in hotel: नई दिल्ली. शाहदरा जिले के जगतपुरी थाने इलाके के एक होटल में दो लड़कियों से 2022 से रेप होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों लड़कियों के बयान पर शुक्रवार को रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं. पुलिस अफसरों का दावा है कि दोनों की पहचान हो गई है, जो लड़कियों से परिचित हैं. दोनों यूपी के रहने वाले, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें भेजी गई हैं.
सूत्रों ने बताया कि दोनों लड़कियां 15 साल की हैं, जो शाहदरा इलाके के एक स्कूल में पढ़ती हैं. इनके परिजनों को पता चला कि दोनों काफी समय से स्कूल नहीं जा रही थी. परिजनों ने पूछताछ और छानबीन की तो पता चला कि दो लड़के इन्हें जगतपुरी इलाके के एक होटल में 2022 से ले जा रहे हैं.
लड़के आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें से एक की उम्र 20 साल तो दूसरे की 28 साल है. पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग और मेडिकल के बाद बयान लेकर रेप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.