प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक रेप पीड़िता ने SP दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने पहुंची. जहां रेप पीड़िता ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. वहीं युवती ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने समेत कई आरोप लगाए हैं, जिसपर SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. युवती के लगाए सभी आरोप निराधार हैं.
पीड़िता का आरोप है कि रायपुर के अलावा कई शहरों में युवक ने लॉज में रेप किया है. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर अनाचार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपी जमानत से रिहा हो गया है.
युवक के परिजनों ने पीड़िता से की मारपीट
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने शादी करने का प्रलोभन देकर रायपुर के लॉज में रेप किया. युवक के परिजनों ने पीड़िता युवती से मारपीट की. पीड़िता युवती परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग कर रही है.
पुलिस ने छीना पेट्रोल से भरा डिब्बा
वहीं अब पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रही है. पीड़िता युवती हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची. आरोपी युवक की युवती से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर SP कार्यालय पहुंची थी. पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई. माचिस के बॉक्स को और पेट्रोल डिब्बा को पुलिस ने छीना. प्रेम प्रसंग पूरा मामला पांडातराई थाना का है.
मामले में SDOP पंकज पटेल ने कहा कि पीड़िता के बयान रे आधार पर कार्रवाई की गई है. पुलिस पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. आरोपी की गिरफ्तारी भी की थी. युवती से बात करेंगे की युवती क्या चाह रही है. युवती की मांग को लेकर बात करेंगे.
क्या बोले SP पल्लव ?
मामले में SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि कवर्धा पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई की थी. आरोपी को जेल भी भेजा था, मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. साथ ही एसपी ने कहा कि पुलिस पर लगाए गए आरोपी निराधार हैं. बता दें रेप पीड़िता ने पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं.
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक