नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल से रेप पीड़िता का बच्चा चोरी ( Child stolen from RD Gardi Hospital) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा चोरी की जानकारी लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले में प्रसूता के माता-पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। रेप पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रात में बेटे को दूध पिलाकर सो गई थी। बेटा मेरे साथ बेड पर ही सोया हुआ था। सुबह नींद खुली तो बेड पर बेटा नहीं था। 

इसे भी पढ़ेः School Reopen in MP: एमपी में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे स्कूल 

दरअसल देवास जिले की बागली तहसील की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने गुरुवार को आरर्डी गार्डी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। शनिवार दोपहर नाबालिग के माता-पिता उससे मिलने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ेः मुबारक हो ‘अयोध्या’ हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बताया की वह रात को बेटे को दूध पिलाकर सो गई थी। सुबह जब नींद खुली तो बेटा गायब था। मामले में नाबालिग ने अपने ही माता-पिता पर शंका जताई है। जिसके चलते पुलिस पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ेः वो रोती थी, गिड़गिड़ाती थी लेकिन हैवान हर दिन नोचते थे उसका बदन, जगह बदल-बदलकर पड़ोसियों ने 6 दिन तक किया गैंगरेप

प्रसूता दुष्कर्म पीड़िता 

दरअसल नाबालिग दुष्कर्म की शिकार है। दुष्कर्म के बाद वह माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसके कारण उसे न्यायलय के आदेश पर शासकीय बालिका सुधारगृह में रखा गया था।

इसे भी पढ़ेः एमपी में नया आरक्षण सिस्टम लागूः सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की, OBC को 8 मार्च और EWS को 2 जुलाई 2019 से मिलेगा लाभ 

अस्पताल में लगा सीसीटीवी दो साल से खराब  

डिलेवरी के लिए आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और वह चोरी हो गया। मामले में आरडी गार्डी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। यहां लगे सीसीटीवी दो साल से खराब है। सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus