बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. 26 जनवरी के दिन पुलिस परेड देखकर लौट रही थी. उसी दौरान कुछ युवक उसे अपनी कार में बैठाकर बिरकोना ले गए थे. जहां उसके साथ रेप किया. पीड़िता के परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में मंगलवार को तीन नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सरकंडा थाना प्रभारी के मुताबिक 26 जनवरी की शाम को नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी. कि वो अपनी छोटी बहन के साथ देवकी नंदन स्कूल से संस्कृतिक कार्यक्रम देखकर वापस अपने घर जा रही थी. जबडापारा में उसके पड़ोसी दीपक सिंह अपने अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ आकर उसे कार आई 10 कमांक सीजी 13 सी 3331 बैठाकर घर छोड़ने के लिए लिफ्ट दिया. फिर उसे बिरकोना की ओर सुनसान जगह पर ले जाकर चाउमीन, कोल्ड्रींग खिलाया पिलाया.
दीपक ने फोन कर अपने साथियों योगेश वर्मा, राहुल देवांगन को बुला लिया और जब पीड़िता टॉयलेट जाने गाड़ी से उतरी तो आरोपी योगेश वर्मा उसे टॉयलेट दिखाने के बहाने एक जर्जर मकान में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. मना करने पर उसे बेल्ट से मारपीट कर उसे डरा धमका कर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और किसी को नहीं बताने धमकी देकर वहां से चला गया.
जिसके बाद मामले की जांच की गई और आज दबिश देकर दीपक सिंह, योगेश वर्मा और राहुल देवांग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि एक युवक ने उसके साथ रेप किया है बाकी युवकों ने उसका घटना में सहयोग किया. साथ ही घटना प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच कर रही है.