लखनऊ. राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने है. इंदिरानगर इलाके में इंटर की एक छात्रा का शव उसके घर में फंदे से लटकता शव मिला. मां ने एक किशोर पर बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या का केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने बेटी के शव को फंदे से लटका दिया है.
परिजनों का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था. वह घर पर अकेली थी. इस बीच वह घर में घुस आया और किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसकी हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. किशोरी की मां का कहना है कि दोपहर जब वह काम से लौटीं तो आरोपी उनके घर से भागता दिखा. उन्होंने उसको पकड़ने का भी प्रयास किया, पर नाकाम रहीं.
इसे भी पढ़ें – Crime News : छत के रास्ते आकर युवक किशोरी से करता था रेप, पीड़िता की बहन ने रंगेहाथ पकड़ा
घर के अंदर पहुंची तो बेटी का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ था. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म और हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी. देर रात पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक