अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। शादी का झांसा देकर 2 साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक और युवती दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित युवती से आरक्षक ने शादी का झांसा पहले दुष्कर्म किया जब उसने शादी करने से मना किया तब युवती ने भटगांव थाने में मामला दर्ज कराया है.
युवती और युवक दोनों ही भटगांव थाना क्षेत्र के करमंदी गांव के रहने वाले हैं. युवती ने इस मामले में भटगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपी आरक्षक लक्ष्मण पटेल बलौदाबाजार पुलिस लाइन में पदस्थ है.
इस मामले में एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि भटगांव थाना में पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी.