बिलासपुर। बलात्कार का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी करीब पांच साल तक युवती का दैहिक शोषण कर रहा था. जब उससे शादी की बात की तो इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस की दो टीम बनाकर भिलाई के नजदीक गांव में दबिश दी. जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 26 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2015 में चिंगरारपारा निवासी आकाश साहू से फेसबुक के जरिए जान पहचान हुई थी. आकाश लगातार नजदीकी बढ़ाकर पीड़िता को विश्वास में लेकर शादी का झांसा देते हुए दिसंबर 2015 से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब उससे शादी की बात की तो इससे साफ इंकार कर दिया.
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में आरोपी आकाश साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच किया गया. अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी भिलाई के पास गांव में छिपा हुआ है.
सूचना के बाद पुलिस टीम भिलाई के पास स्थित ग्राम उतई में दबिश दिया. पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी आकाश साहू पिता स्व. भरतलाल साहू (24) निवासी चिंगराजपारा दुर्गा मंदिर के पास को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.