सुशील सलाम, कांकेर। अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लगातार दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में देर रात करीब 3 बजे कोयलीबेडा से कांकेर लाई जा रही लाखों की सागौन लकड़ी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लकड़ी को टवेरा कार से लेकर आ रहा था, जिसे शहर के बीच घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। मौके से जब्त सागौन लकड़ी और वाहन को वन विभाग ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई चारामा क्षेत्र में हुई, जहां से वन विभाग की टीम ने 43 नग अवैध सागौन लकड़ी जब्त की। इसके साथ ही दोनों कार्रवाईयों में कुल 56 नग सागौन लकड़ी बरामद की गई है। विभाग ने बताया कि कार्रवाई अभी भी जारी है और जांच पूरी होने के बाद इसमें शामिल लोगों की पूरी जानकारी सामने लाई जाएगी।

क्षेत्र में लगातार हो रही इन कार्रवाई से सागौन तस्करों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग इस मामले को लेकर सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा कर सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें