रायपुर। चीन के शहर वुहान से निकलकर दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस को लेकर चीनी कंपनी ही दुनिया को दगा दे रही हैं. कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए चीनी कंपनियों द्वारा आपूर्ति किए जा रहे रेपि़ड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करने की राज्य सरकारों को सलाह दी है.

राजस्थान सरकार के कोरोना वायरस की जांच में रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के फेल होने की बात कहे जाने के बाद अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने तमाम राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दो चीनी कंपनियों – ग्वागझाऊ वांडफो बायोटेक (Guangzhou Wondfo Biotech) और झुहाई लिवजोन डायग्नोस्टिक्स (Zhuhai Livzon Diagnostics) के रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करते हुए सप्लायर को वापस करने को कहा है.