भोपाल। मध्य प्रदेश में आज जगह-जगह जांच एंजेसियों ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। एक तरफ जहां एनआईए (NIA) ने एमपी समेत अन्य कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की। वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग, एटीएस और जीएसटी ने भी प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह छापा मारा है। एनआईए के देश में कई स्थानों पर पड़े छापे की जद में भोपाल भी आ गया है। यहां एनआईए और एटीएस की टीम ने पीएफआई को लेकर भोपाल के खानू गांव में छापा मारा। यहां NIA की टीम ने मुसाब खान को हिरासत में लिया और कई घंटो तक चली पूछताछ के उसे छोड़ दिया। 

टेरर फंडिंग को लेकर MP ATS की बड़ी कार्रवाई: नीमच के व्यापारी को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि टेरर फंडिग के मामले में खान से पूछताछ की गई है। मुसाब खान PFI मामले मे जहांगीराबाद से गिरफ्तार किए गए सदस्य का करीबी रिश्तेदार है। इधर भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और नीमच में भी आयकर और जीएसटी की टीम ने छापामार करवाई की है।  

जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी: प्रसूता के परिजनों से स्टाफ ने मांगे पैसे, VIDEO वायरल

ग्वालियर में कारोबारी के घर छापा

इधर ग्वालियर में भी आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है।  ग्वालियर में विभाग की टीम ने कारोबारी मोहनलाल के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा है। आयकर की टीम उनके दाल बाजार स्थित घर और मालनपुर स्थित फैक्ट्री पर पहुंची और कार्रवाई की। टीम उनके दस्तावेज खंगाल रही है। 

इंदौर में जीएसटी का छापा

इधर इंदौर में भी जीएसटी की टीम ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की 12 दुकानों पर छापा मारा। एडिशनल कमिश्नर रजनी सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गयी।  जांच में पता चला है कि सभी दुकानों में बिना बिल के स्टॉक मंगाए गए हैं। इनके खिलाफ माल को आधी कीमत पर बेचने और गोडाउन की जानकारी नहीं देने जैसी शिकायतें हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। साथ ही जबलपुर में भी GST ने छापामार कारवाई की है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus