नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए स्ट्रैन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार तक नए स्ट्रेन वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए स्ट्रेन के जरिए संक्रमित हुए लोगों को कोरोना केयर केन्द्रों में उन्ही के राज्यों में अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया है। सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है साथ ही इनके परिजनों और निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद 7 जनवरी तक उड़ाने बंद कर दी गई थी, जिसे 8 जनवरी से फिर से शुरू कर दिया गया।

भारत में ब्रिटेन से आए लोगों में पॉजीटिव निकलने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। जिससे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा सकता है।