Rapido Driver Bad Behaviour News: महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम (Kalyan West) इलाके से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां रेपिडो बाइक टैक्सी चालक ने युवती के साथ रेप और लूटपाट की कोशिश की. रेपिडो ड्राइवर ने पहले तो बिना ओटीपी लिए उसे बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद तेज गति से बाइक चलाने लगा। युवती ने बाइक चालक को धीरे चलाने की बात कही तो सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार और लूटपाट की कोशिश की. संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए युवती ने साहस का परिचय दिया और चलती बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पिड़िता की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. वहीं इस घटना के बाद एप आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किया है.

घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे कल्याण महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. पीड़िता ने जिम जाने के लिए एक ऐप के माध्यम से बाइक टैक्सी बुक की थी. आरोपी बाइक चालक सिद्धेश संदीप परदेशी (19) उसे उसके घर के पास से लेकर चला. हालांकि, बुकिंग के बाद युवती के मोबाइल पर यात्रा शुरू होने के लिए चालक से ओटीपी के बारे में पूछा. लेकिन ड्राइवर चुप रहा. इसी दौरान जब बाइक सिंधीगेट चौक की ओर बढ़ रही थी, तभी उसने अचानक रास्ता बदलते हुए बाइक को सुनसान इलाके में स्थित एक खाली इमारत की तरफ मोड़ दिया.

चालक की संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए युवती ने साहस का परिचय दिया और चलती बाइक से छलांग लगा दी. आरोपी ने उसे अंधेरे में घसीटते हुए चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. लेकिन उसने हार नहीं मानी. इसके बावजूद युवती ने जोरदार विरोध करते हुए किसी तरह आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया. वह मौके पर जोर-जोर से चीखने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बाइक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे महात्मा फुले चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सिद्धेश संदीप परदेशी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया और उसे कल्याण की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आरोप है कि उसने युवती से सोने और मोतियों का हार और करीब एक हजार रुपये कैश लूट लिए. इतना ही नहीं, आरोपी ने एक स्प्रे कैन दिखाकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी, जिससे युवती और भी बहुत ज्यादा एक समय डर गई थी, पर उसने लड़की होकर जो साहस का परिचय दिया वो काफी काबिलेतारीफ है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m