गाजियाबाद. रैपिडएक्स ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तैयार हो गया है. ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरेगी. यात्री सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक ट्रेन में सफर कर सकेंगे. हर 15 मिनट में ट्रेन स्टेशन पर उपलब्ध होगी. किराया तय हो गया है, लेकिन कितना रहेगा इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई.

रैपिडएक्स ट्रेन का अगले सप्ताह उद्घाटन होना है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबा खंड तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 16 से 18 अक्तूबर के बीच उद्घाटन कराने की तैयारियां चल रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद पहुंचने की बात कही जा रही है. उद्घाटन की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रैपिडएक्स ट्रेन परिचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया है.

एनसीआरटीसी के अधिकारी ने बताया रैपिडएक्स ट्रेन की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसका डिजाइन इस तरह तैयार कराया है कि आवश्यकता पड़ने पर ट्रेन 180 की रफ्तार से दौड़ सकती है. लेकिन ट्रेन की परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ट्रेन हर स्टेशन पर रुकेगी इसलिए औसत गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ट्रेन सुबह छह बजे चलनी शुरू हो जाएगी. रात 11 बजे तक ट्रेन चलेगी. ट्रेन हर 15 मिनट में स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी. यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं. ट्रेन के हर डिब्बे में एक कर्मचारी रहेगा.

जर्मनी की कंपनी के पास परिचालन का जिम्मा

रैपिड एक्स ट्रेन का परिचालन जर्मनी की डीबी इंडिया कंपनी को 12 साल के लिए दिया है. कंपनी ने प्राथमिक खंड का काम संभाल लिया. पांचों स्टेशन पर कर्मचारी बैठने लगे हैं. जर्मनी की कंपनी परिचालन के साथ मरम्मत का काम भी करेगी. एनसीआरटीसी ने प्रथम रीजनल रेल कॉरिडोर परिचालन और मरम्मत कार्य के लिए डॉयचे बान इंडिया के साथ करार किया है.

दुहाई डिपो के पास भी सभा कराने की तैयारी

केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया कि रैपिड एक्स ट्रेन का उद्घाटन नवरात्रों में करा दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने उद्घाटन की तारीख के बारे में नहीं बताया. वीके सिंह ने बताया कि उद्घाटन के बाद सभा होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. वसुंधरा सेक्टर-8 के अलावा दुहाई डिपो के पास भी सभा कराई जा सकती है. कुछ दिनों में एसपीजी दोनों जगह जाकर निरीक्षण करेगी.