नई दिल्ली. न्यू अशोकनगर में मेट्रो की ब्लू लाइन के ऊपर से रैपिडएक्स गुजरेगी. इसके लिए आरआरटीएस कॉरिडोर का वायडक्ट सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया है. इस जगह पर रैपिडएक्स करीब 20 मीटर की ऊंचाई पर चलेगी और इसके नीचे मेट्रो ब्लू लाइन है.
दिल्ली-मेरठ के बीच प्रस्तावित रैपिडएक्स कॉरिडोर के दिल्ली वाले हिस्से में काम को रफ्तार दी गई है. आनंद विहार के पास सुरंग का काम पूरा करने के बाद अब एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है. सराय काले खां और न्यू अशोक नगर स्टेशन एलिवेटेड हैं. इसके बाद आनंद विहार स्टेशन भूमिगत है. इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिडएक्स कॉरिडोर पूरा हो चुका है और इस पर आधिकारिक मंजूरी के बाद परिचालन शुरू हो जाएगा. दिल्ली वाले हिस्से में जल्दी रैपिडएक्स चलाने के लिए काम तेज किया गया है.
यात्रियों को बड़ा लाभ
न्यू अशोकनगर में मेट्रो को जोड़ने के लिए करीब 90 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज तैयार किया जाएगा. यह सीधे मेट्रो के कॉनकार्स तल को जोड़ेगा. फुटओवर ब्रिज जमीन से करीब आठ मीटर ऊंचा होगा. इससे रैपिडएक्स के यात्री बगैर स्टेशन से बाहर निकले मेट्रो स्टेशन पर पहुंच जाएंगे.