शाहजहांपुर. बलात्कारी आसाराम इस वक्त राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा काट रहा है. वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म पीड़िता के परिवार वालों को आसाराम के समर्थकों का डर सता रहा है. पीड़िता के पिता की शिकायत पर उसके घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. शाहजहांपुर के केरूगंज में आसाराम के गुर्गें सक्रिय हो गए हैं. गुर्गों ने रविवार को व्यस्त बाजार बहादुरगंज में शरबत वितरण शिविर के बहाने आसाराम के प्रचार की किताब और पांपलेट वितरण किया है.

आसाराम के अनुयायियों से खतरे की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था कि उन्हें आसाराम के अनुयायियों से खतरा महसूस हो रहा है, जो इस समय उम्रकैद की सजा काट रहा है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि दुष्कर्म पीड़िता ने उनसे मिलकर बताया था कि आसाराम के कुछ अनुयायियों ने रविवार को कुछ पैम्पलेट बांटे हैं. पीड़िता के पिता ने इसे परिवार को दी गई धमकी माना है.

इसे भी पढ़ें – बलात्कारी बाबा : आसाराम से भी खतरनाक निकला स्वामी पूर्णानंद! नाबालिग लड़की को आश्रम में बनाया बंधक, एक साल तक करता रहा रेप, तड़पती रही मासूम

बता दें कि पीड़िता ने वर्ष 2013 पर आसाराम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और वर्ष 2018 में अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस समय आसाराम राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एहतियाती कदम के तहत चार और पुलिस कर्मियों को पीड़िता के घर की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक