दिल्ली. भले ही पाकिस्तान हमारा दुश्मन हो लेकिन उसने एक मामले में दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. पाकिस्तान में निर्भया जैसी दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया था. पिछले साल घटी घटना में पूरा पाकिस्तान आक्रोशित था लेकिन देश की न्याय व्यवस्था ने शानदार काम करते हुए मात्र 9 महीने में ही रेपिस्ट को फांसी पर चढ़ा दिया.
दोषी इमरान अली को कोट लखपत जेल में फांसी दे दी गई. बच्ची के पिता ने दोषी को सरेआम फांसी पर लटकाने की याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था लेकिन पीड़िता के पिता के सामने दोषी को फांसी देने का फैसला जरूर दिया गया.
गौरतलब है कि 24 साल के दोषी इमरान ने एक बच्ची की लाहौर से बाहर रेप करने के बाद हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पाकिस्तान उबल पड़ा था. आखिरकार कल सुबह दोषी इमरान को फांसी पर चढ़ा दिया गया. इस दौरान पीड़ित बच्ची का परिवार वहां मौजूद था. जिसके सामने दोषी को फांसी दी गई. पीड़ित बच्ची के पिता अमीन अंसारी ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि मैंने अपनी आंखों से उस दरिंदे का खात्मा होते हुए देखा है. उसका शव आधे घंटे तक लटकता रहा. जो मेरे लिए सुकून की बात थी.
खास बात ये है कि दुष्कर्मी इमरान अली दुष्कर्म औऱ हत्या के 9 अन्य मामलों में भी शामिल था. जिनमें 5 मामलों में कोर्ट ने उसे सजा सुनाई.