दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए हमेशा कोई न कोई पैंतरा आजमाते रहते हैं, लेकिन इस बार अपने सारे पैंतरे फेल होते देख दोषी अब अंतरराष्ट्रीय अदालत की शरण में पहुंच गए हैं।
दोषियों के वकील एपी सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अदालत को पत्र लिखा है। पत्र में 20 मार्च की होने वाली फांसी पर रोक की मांग की गई है। साथ ही मांग की है कि निचली अदालत के सभी रिकॉर्ड अदालत अपने पास मंगाए ताकि वो अपना पक्ष अंतरराष्ट्रीय अदालत में रख सके। बता दें कि पत्र नीदरलैंड के दूतावास को दिया गया है जो कि इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस को भेजा जाएगा।
इसे निर्भया के दोषियों का फांसी के फंदे से बचने का एक और पैंतरा माना जा रहा है। वो अपने इस पैंतरे में कितना सफल होंगे ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल अब सबकी नजरें अंतरराष्ट्रीय अदालत पर टिकी हैं कि वो क्या फैसला लेती है और इनका फांसी के फंदे पर लटकना कब तक टल सकेगा।