शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने SIR और मेट्रो के मुद्दे को लेकर सरकार घेरा है। उन्होंने कहा कि- SIR के मध्यप्रदेश में फिर 7 दिन बढ़ा दिए, BLO पर प्रेशर डाला जा रहा है। कई की जान चली गई। विधानसभा में भी बातचीत चली, पहले सोचना चाहिए था, सरकार की गलतियों का खामियाजा जनता भुगतती है। कहा- सामने आ रहा है लाखों की तादात में नाम काटे जा रहे हैं। सूचियों से नाम गायब करने का काम सरकार कर रही है। पिछला चुनाव भी उन्होंने फर्जी कराया है। अब 14 तारीख को देश के कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। एक ही मांगे हमारी कि ईवीएम (EVM) से चुनाव नहीं होना चाहिए।

बंधक बनाकर 2 लोगों से मारपीट: कार में लाकर साइबर ठगों ने अकाउंट उपलब्ध कराने वालों को अर्धनग्न कर पीटा

मेट्रो में तुर्की के आइटम लगे

मेट्रो को लेकर पीसी शर्मा ने कहा- मेट्रो कांग्रेस सरकार लेकर आई थी। कमलनाथ मेट्रो अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर थे तब मेट्रो का नींव रखी गई। मेट्रो में तुर्की के आइटम लगे हैं। तुर्की ऐसा देश है जिसने पाकिस्तान का साथ दिया, उसकी कनेक्टिविटी है। जैसे इसराइल ने किया था, कभी भी विस्फोट कर सकता है। वैसे तुर्की भी बहुत कुछ कर सकता है। हमारी मांगे है कि जो भी तुर्की इक्विपमेंट है उन्हें मेट्रो से पहले हटाए। दूसरी बात रोशनपुरा पर इनका मेट्रो लैंडिंग स्टेशन बन रहा है। ऐसे ही डिजाइन की जानी चाहिए। कांग्रेस के ऑफिस के खिलाफ षड्यंत्र की जा रही है।

400 की साइकिल के लिए रोक दी सांसः दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने अंधेकत्ल का

सरकार के सामने कई चुनौतियां

सरकार के दो साल पूरे होने पर पीसी शर्मा ने कहा- मोहन यादव और उनकी सरकार को बहुत बहुत बधाई। सरकार के सामने कई चुनौतियां है। सरकार के वादे कई अधूरे है। अपराध, किसान, रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दे है। सरकार पर बड़ा कर्ज, धान की MSP, किसान आत्महत्या, खाद बीच का संकट समेत कई मामलों पर सरकार के सामने कड़ी चुनौती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H