भिलाई। मिनी इंडिया भिलाई में नवरात्री के तीन दिनों तक रास गरबा ने खूब धूम मचाई. तीनों दिन हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. तीनों दिन अलग-अलग थीम पर लोग थिरकते हुए दिखे.12 अक्टूबर को शुरू हुआ ये रास गरबा तीन दिनों तक चला और 14 अक्टूबर को इसका समापन हो गया. इसमें जीतने वाले लोगों को महंगे तोहफे भी मिले. समापन समारोह में सांसद विजय बघेल, भाजपा नेता अरविंदर खुराना और कांग्रेस नेता लक्ष्मीपति राजू पहुंचे. इस आयोजन में न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मीडिया पार्टनर रहा.
इसे भी पढ़ें : Birthday Special : Gautam Gambhir की कप्तानी में KKR ने 2 बार जीता है IPL का खिताब, टीम ने दिया बधाई …
भिलाई के सिविक सेंटर में गुंजन आयोजन द्वारा रास गरबा डांडिया-2021 का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक शहर के सबसे बड़े कॉमर्शियल जोन सिविक सेंटर में आयोजित रास गरबा का समापन हुआ। न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सहयोग से गुंजन आयोजन ने रास गरबा कराया। न्यूज-24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ गरबा में मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहा.
इसे भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर का निधन, 11 अकादमी के ओनर थे कायजाद कपाड़िया …
गुंजन आयोजन की संचालिका गुंजन चंदेल ने बताया कि आयोजन का यह चौथा वर्ष है। आने वाले वर्ष में भिलाई का सबसे बड़ा रास गरबा कराएंगे। इसकी तैयारी हमने आज से ही शुरू कर दी है। गुंजन ने बताया कि समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा नेता अरविंदर सिंह खुराना, कांग्रेस नेत्री सुभद्रा सिंह और कांग्रेस नेता लक्ष्मीपति राजू समेत अन्य मौजूद रहे.
गुंजन ने बताया कि, इस रास गरबा डांडिया में 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पार्टिसिपेट किया। एक लाख रुपए से ज्यादा के प्राइज बांटे गए। फर्स्ट विनर को डायमंड का रिंग भी दिया गया। वहीं साइकिल से लेकर टूर पैकेज समेत कई गिफ्ट दिए गए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक