RAS Main Exam 2023: अजमेर. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा- 2023 के प्रवेश पत्र 17 जुलाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थी आवंटित जिले की जानकारी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं. यह परीक्षा कुल 905 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा में कुल 19 हजार 394 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे.

आरएएस मुख्य परीक्षा 20 व 21 जुलाई को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक व जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकते हैं.

साथ ही अभ्यर्थी एसएस ओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना है. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान जिनमें रंगीन व नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना है. स्पष्ट मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही प्रवेश पत्र पर भी रंगीन व नवीनतम फोटो ही चस्पा करनी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें