जयपुर। RAS मुख्य परीक्षा 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS मुख्य परीक्षा 2024 की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। 17 और 18 जून को होने वाली इस परीक्षा को टालने की मांग अभ्यर्थी जयपुर के शहीद स्मारक, राजस्थान विश्वविद्यालय और सिविल लाइंस क्षेत्रों में लगातार कर रहे हैं।

एक सप्ताह पहले आई परीक्षा तिथि से भड़के अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तिथि अचानक और केवल एक सप्ताह पहले घोषित की गई, जिससे तैयारी प्रभावित हुई है। सोशल मीडिया पर भी #PostponeRASMains हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें छात्र RPSC से परीक्षा को कुछ सप्ताह के लिए टालने की मांग कर रहे हैं।
आयोग ने दिए तय तारीख पर परीक्षा के संकेत
हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक RPSC की ओर से परीक्षा स्थगन को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। इसके विपरीत आयोग ने शनिवार को ही एडमिट कार्ड जारी करने की बात कहकर साफ संकेत दे दिए हैं कि वह परीक्षा को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित करेगा।
एडमिट कार्ड आज जारी होंगे
RAS मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड शनिवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट और राजस्थान SSO पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
21 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
इस बार RAS Mains 2024 में कुल 21,539 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। दो दिनों में परीक्षा के चार पेपर आयोजित किए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर भी परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘काम नहीं, तो वोट नहीं’, चुनाव से पहले भोजपुर में फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- तो गांव में नहीं घुस पाएगा कोई भी नेता
- एक हसीना, दो दीवाने: ब्रेकअप के बाद नए प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, एक्स बॉयफ्रेंड ने जमकर की लवर की धुनाई
- Collector’s Conference 2025: CM विष्णुदेव साय की 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक खत्म, जानिए पहले दिन की बैठक में क्या रहा खास
- आजम खान की सुरक्षा बहाल, फिर मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
- हरियाणा IPS आत्महत्या मामला : महापंचायत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, DGP को हटाने की मांग