RAS Pre Exam: आरएएस प्री परीक्षा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर द्वारा राजस्थान के 41 जिलों में परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया गया है, जिनमें कुल 2,045 परीक्षा केंद्रों पर 6.75 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

इस दौरान कड़े नियमों के कारण कई अभ्यर्थियों को निराशा का सामना करना पड़ा। महज एक मिनट की देरी ने कई अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया। ऐसे ही एक मामले में एक महिला अभ्यर्थी स्टाफ से गेट खोलने की विनती करती नजर आई। हालांकि, कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें अनुमति नहीं मिली और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं, कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए बेल्ट उतारनी पड़ी, जैसा कि नियमों में था।
कोचिंग-धर्मशालाओं पर प्रशासन की कड़ी नजर
कोटपूतली-बहरोड़ में मुख्यालय कोटपूतली के अलावा उपखंड पावटा और बानसूर में कुल 11 राजकीय और 25 निजी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग ने कोटपूतली-बहरोड़ के आसपास के होटल, धर्मशालाओं, कोचिंग सेंटरों और बस स्टैंड पर निगरानी रखी है। बारां जिले में भी कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों का दुर्व्यवहार
श्रीगंगानगर में 71 केंद्रों पर आरएएस प्री परीक्षा आयोजित की गई। यहां भी कई अभ्यर्थी देर से केंद्रों पर पहुंचे और प्रवेश की अनुमति के लिए पुलिसकर्मियों से गुहार लगाते नजर आए। कुछ स्थानों पर जब प्रवेश नहीं मिला तो अभ्यर्थियों ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया।
परीक्षा केंद्र के आवंटन पर उठाए सवाल
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की थी, लेकिन विभाग ने उन्हें अन्य जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र आवंटित किया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार तो प्रवेश पत्र पर भी केंद्र का सही स्थान नहीं दिया गया था, जिससे उन्हें केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं।
पढ़ें ये खबरें
- Katni Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से पुल से गिरा युवक, मौत, चालक फरार
- IND vs AUS ODI Series: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
- बेंगलुरु से आया दिल दहला देने वाला मामला : बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर महिला से छीनी चेन, विरोध करने पर काटी दो उंगली
- नदी में तैरता मिला अज्ञात युवती का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
- 8-10 साल पहले यह सोचा भी नहीं जा सकता था कि उत्तर प्रदेश इस तरह के Industrial Revolution को लीड करेगा- राजनाथ सिंह