Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा के शीर्ष तीन स्थानों पर अजमेर के अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है।
RAS 2023 में कुशल चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अंकिता पराशर दूसरे और परमेश्वर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। आयोग ने परिणाम के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं।

इस परीक्षा के जरिए कुल 972 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए सात चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद विभागीय आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भर्ती प्रक्रिया करीब 27 महीनों तक चली। इसका विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था और प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। कुल 6.96 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4.57 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को घोषित हुए थे, जिसमें 19,352 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए। मुख्य परीक्षा 20-21 जुलाई 2024 को हुई थी, जिसमें 16,405 अभ्यर्थी शामिल हुए।
मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी हुआ। इसके बाद 21 अप्रैल से 14 अक्टूबर 2025 तक इंटरव्यू प्रक्रिया चली, जिसमें 2,188 उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ। अब घोषित फाइनल रिजल्ट में 2,166 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में स्थान मिला है।
RAS 2023 के टॉप 10 अभ्यर्थी
- कुशल चौधरी – अजमेर
- अंकिता पराशर – अजमेर
- परमेश्वर चौधरी – अजमेर
- रंजन कुमार शर्मा – झुंझुनूं
- विक्रम सिंह खिरिया – नागौर
- राशि कुमावत – जयपुर
- अंजनी कुमार – नागौर
- प्रदीप सहारण – हनुमानगढ़
- कमल चौधरी – नागौर
- विकास सियाग – बीकानेर
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

